scorecardresearch
 
Advertisement

सुदीक्षा केस: हादसे के बाद आरोपियों ने मॉडिफाई कराई थी बुलेट, दो गिरफ्तार

सुदीक्षा केस: हादसे के बाद आरोपियों ने मॉडिफाई कराई थी बुलेट, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में छात्रा सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में हुई मौत मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों दीपक सोलंकी और राजू को गिरफ्तार किया है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक दीपक की बुलेट से सुदीक्षा भाटी की बाइक टकरायी थी जिसमें छात्रा की मौत हो गई थी. पुलिस को वो सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसमें दीपक और राजू बुलेट पर सवार दिख रहे हैं. देखें वीडियो.

Favorite of the elders and inspiration to the younger ones, Sudeeksha Bhati from Dadri, UP lost her life to a road accident after an alleged eve-teasing. Not just her dear ones but the entire nation got teary-eyed after news of this 20-year-old death. Police have arrested 2 accused in this case. The bullet (motorcycle) was allegedly modified by the accused after the incident. Watch video.

Advertisement
Advertisement