लखनऊ के ठाकुरगंज के मुसाहिबगंज इलाके में आधी रात को उस वक्त सनसनी फैल गई जब कार से जा रहे दो भाइयों को रोककर कुछ लोगों ने सड़क पर जमकर पीटना शुरू कर दिया. आरोप है कि हमलावर करीब आधे घंटे पर बीच सड़क पर इमरान और अरमान नाम के दोनों सगे भाइयों को लाठी और रॉड से पीटते रहे और फिर गोली मारकर भाग निकले.
Two brothers were shot dead by two men in Lucknow Thakurganj area. 3 people have been detained.