मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस ने दो बदमाशों को सरेंडर करवाने में कामयाबी हासिल की है. जानकारी के मुताबिक, संदेह होने पर पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन ये दोनों बदमाश भाग गए. इसके बाद पुलिस ने इनका पीछा किया और जब बदमाश भागते हुए खड़ावदा गांव पहुंच गए, जहां वो भागते भागते चंबल नदी के किनारे पहुंच गए. पुलिस ने काफी देर तक दोनों बदमाशों को समझाया कि वो सरेंडर कर दें, क्योंकि पानी बहुत गहरा है और उसमें मगरमच्छ भी हैं. इसके बाद दोनों बदमाशों ने सरेंडर कर दिया. बदमाशों की पहचान पंजाब के लखविंदर और अमरिक सिंह के रूप में हुई है. दोनों पंजाब के मोगा के रहने वाले हैं. वीडियो देखें.