फरीदाबाद के सेक्टर 88 में आज एक चार मंजिला इमारत गिर पड़ी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हो गए. ये बिल्डिंग अभी बन रही थी और इसका काम लगभग पूरा होने वाला था. बताया जा रहा है कि मरने वालों में इसी बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूर शामिल हैं. बिल्डिंग कमर्शियल थी और इसके इस कदर गिर जाने की फिलहाल वजह साफ नहीं हो पाई है.