बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर सुबह से मुंबई में जबरदस्त हलचल है. दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर तीनों इस वक्त नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ्तर में सवालों का सामना कर रही हैं. दीपिका ने तो पूछताछ में मान लिया है कि ड्रग को लेकर उसने उन्होंने क्वॉन कंपनी से जुड़ी करिश्मा से बात की थी. हालांकि दीपिका ने कई सवालों पर चुप्पी साध ली है. करिश्मा और दीपिका को साथ बिठाकर भी सवाल हुए. दोपहर 12 बजे के करीब NCB दफ्तर पहुंची श्रद्धा कपूर से भी एजेंसी पूछताछ कर रही है. देखें
While Deepika Padukone is already being interrogated at a different venue, Shraddha Kapoor and Sara Ali Khan’s interrogation at a different NCB venue. Watch this video to know more.