गुड़गांव में दो मासूम बच्चियों की कार में दम घुटने से मौत हो गई. हिमांशी और रितिका नाम की दोनों बहनें खेल-खेल में कार की चाबी लेकर कार तक जा पहुंची और फिर उसमें सवार हो गईं. इसके बाद कार लॉक हो गई. दोनों बच्चियों से लॉक नहीं खुला वो चिल्लाती रही, लेकिन घर से गाड़ी दूर खड़ी थी. इसके चलते किसी को नहीं पता चला की बच्चियां गाड़ी में हैं. कई घंटों तक बच्चियां गाडी में बंद रही जिसके चलते दम घुटने से दोनों की मौत हो गई.