बंगलुरु के पास एक झील में फिल्म मस्तीगुड़ी की शूटिंग के दौरान रील लाइफ का एक्शन रियल लाइफ में दो स्टंटमैन के लिए बन गया मौत का सबब बन गया. एक ऐसी फिल्म जिसमें फिल्म का दी एंड होने से पहले ही क्लाइमेक्स की शूटिंग के दौरान दो स्टंटमैन की जिंदगी का दी एंड हो गया.