दिल्ली में शनिवार को डीटीसी की दो लो फ्लोर बसों में आग लग गई. एक घटना जहां प्रहलादपुर इलाके की है जबकि दूसरी घटना अक्षरधाम इलाके की है. दोनों में बसों में अचानक आग लगी हालांकि आग से किसी मुसाफिर के हताहत होने की खबर नहीं है, सभी यात्री सुरक्षित है.