बिहार में जंगलराज एक बार फिर से लौट आया है. छपरा जिले में शुक्रवार को एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाले दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना ने बिहार में एक बार फिर से कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. सृष्टि डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम के सड़क निर्माण कंपनी के दो कर्मचारी जिसमें से एक मैनेजर और दूसरा मुंशी है. उनको अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. यह सड़क निर्माण कंपनी छपरा के दिघवारा से लेकर भेलदी तक सड़क निर्माण के कार्य में लगी हुई. इस सड़क निर्माण कंपनी का भगवानपुर में बेस कैंप था और यह घटना बेस कैंप के अंदर ही घटित हुई है जब दोनों कर्मचारी गहरी नींद में सो रहे थे.