मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवाज रेलवे स्टेशन में एक रेल दुर्घटना हो गई. यह हादसा सुबह पांच बजे का है, जब इंदौर-भिंड इंटरसिटी एक्सप्रेस खडी थी और उसे सामने से आ रही एक मालगाडी ने टक्कर मार दी. दस लागों की मौत हो गई है और कई हताहत लोगों को निकाला भी जा चुका है...