अखिलेश के राज में खुलेआम गुंडई चल रही है और अखिलेश उत्तर प्रदेश में क्राइम कम होने का दावा करते हैं. बुधवार को उत्तर प्रदेश में फिर बेलगाम गुंडागर्दी की झलक दिखी, इलाहाबद में छोटे से झगड़े में डीएसपी के बेटे ने चलायी गोली, बदले की कार्रवाई में डीएसपी के बेटे को पीट पीट कर अधमरा किया. इस झगड़े में एक उच्च पुलिस अधिकारी के बेटे और एक और युवक ने पूर्व डीएसपी के बेटे को गोली मार दी. इतना ही नहीं घायल हुए लड़के इलाहबाद में रेलवे स्टेशन की ओर जा रही सड़क पर पीटा भी जा रहा था लेकिन पुलिस चुपचाप मूक दर्शक बनी सब खेल देख रही थी. यह सब एक रेस्त्रां में विवेक सिंह और पंकज शुक्ला के बीच हुए छोटी सी झड़प से शुरू हुआ.