अमेठी दौरे पर आए कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी के रास्ते को दो बहनों की करूण पुकार ने रोक दिया. शिवानी और सोनिया नाम की इन बहनें रोते हुए राहुल गांधी के रास्ते में आ गईं और पुकारने लगी की राहुल जी आप हमें बचा लीजिए.