38 दिनों तक हनीप्रीत के छुपने के ठिकानों को खंगालने में लगी हरियाणा पुलिस. हनीप्रीत को लेकर पंजाब के बठिंडा पहुंची पुलिस. हनीप्रीत पर अब दो राज्यों की सरकारों में भिड़ंत. हरियाणा के सीएम खट्टर ने पंजाब पुलिस पर जानकारी छिपाने का जताया शक. पंजाब सरकार ने जताया एतराज़. हरियाणा के मानेसर में मारुति सुजूकी के प्लांट में घुसा तेंदुआ, आनन-फानन में प्लांट से बाहर भागे कर्मचारी. ओडिशा के भुवनेश्वर में 3 मीटर लंबे अजगर का हुआ सीटी स्कैन. अजगर के सिर में लगी चोट का पता लगाने की कोशिश. देखिए देश की अन्य महत्वपूर्ण खबरें 100 शहर 100 खबर में.