प्रयागराज के घूरपुर इलाके में बाइक लदी पिकअप वैन में अचानक आग लग गई. आग लगने से कई बाइक जलकर खाक हो गई, जिससे लाखों का नुकसान हो गया. अचानक लगी आग की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती तब तक बाइक जलकर खाक हो गई.
A two Wheeler carrier Pickup Van loaded with bikes caught fire Monday in Prayagraj(UP). No injuries were immediately reported. The fire brigade could not reach on time on spot and several bikes burnt to ashes in accident.