मुंबई के दो युवकों के परिवार और पड़ोसियों ने आरोप लगाया है कि कुछ पुलिसवालों ने उनके बच्चों को 'पाकिस्तानी आतंकी या आईएस एजेंट' होने के शक में पहले उठाया और फिर उनकी जमकर पिटाई की. पीटने के बाद कथित तौर पर पुलिस कर्मियों ने दोनों युवकों से कहा, 'भारत छोड़ दो और पाकिस्तान चले जाओ.' घटना शनिवार सुबह की है.