हेलीकॉप्टर घोटाले की पड़ताल में एक-एक कर कई राज खुलते जा रहे हैं. इस मामले की तहकीकात में जुटी इटली की टीम ने अदालत के सामने जो दस्तावेज पेश किए हैं उससे खुलासा हुआ है कि अगस्टा वेस्टलैंड से जो घूस की रकम थी उसमें से साठ फीसदी त्यागी बंधुओं तक पहुंची. बाकी 40 फीसदी रकम इस मामले में जुड़े अन्य लोगों को दी गई.