आज वो लम्हा आ ही गया जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल था. सिंगापुर के कैपेला रिजॉर्ट में किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिले तो ये पल दुनिया के इतिहास में दर्ज हो गया. दोनों नेताओं के बीच दो दौर की बातचीत चली - ट्रंप ने माना कि बातचीत उम्मीद से बेहतर रही तो क्या तीसरे विश्व युद्द का खतरा टलेगा - क्या परमाणु कार्यक्रमों को लेकर दुनिया का डर दूर होगा.