जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने दो विदेशी आतंकियों को मार गिराया था लेकिन इस ऑपरेशन में सेना के दो बड़े अफसर समेत 5 जवान शहीद हो गए हैं. शहीदों में एक कर्नल, एक मेजर, दो सेना के जवान और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं. इस ऑपरेशन में 21-राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा शहीद हुए हैं. कर्नल आशुतोष कई सफल ऑपरेशन के हिस्सा रहे थे. आज शहीद कर्नल आशुतोष को आज अंतिम विदाई दी जाएगी. देश के लिए जान देने वाले इस सूरवीर की ये विदाई जयपुर में होगी. 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर के लिए यूपी सीएम योगी ने भी उनके परिवार को 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है. देखिए सुबह सुबह.