scorecardresearch
 
Advertisement

राम मंदिर पर अध्यादेश लाए सरकार, शिवसेना देगी साथ- उद्धव

राम मंदिर पर अध्यादेश लाए सरकार, शिवसेना देगी साथ- उद्धव

अयोध्या पहुंचे उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण को लेकर केंद्र सरकार को खरी-खोटी सुनाई. उद्धव ने कहा कि सरकार कुछ भी करें, कानून बनाए या अध्यादेश लाए, लेकिन राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए. उद्धव ने राम लला के दर्शन के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब हिन्दु ताकतवर हो गया है, अब वो मार नहीं खाएगा. उद्धव ने कहा कि अगर केंद्र सरकार मंदिर नहीं बना सकती है तो कह दे कि यह भी एक चुनावी जुमला था.

Shiv Sena chief Uddhav Thackeray targeted the BJP over the Ram temple and said the party chants Ram Ram before every election but resorts to rest after polls. Uddhav said that BJP government should bring an ordinance on the issue and Shiv Sena will support it. He said that BJP should not play with the sentiments of the Hindus. Uddhav asked that is it also an election jumla.

Advertisement
Advertisement