महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार के महज 80 घंटे के बाद गिरते ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया. उद्धव ठाकरे 1 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना गठबंधन का नाम महाराष्ट्र विकास अघाड़ी होगा. बैठक में तीनों दल के नेताओं ने उद्धव ठाकरे के नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया. इसके बाद उद्धव ठाकरे ने सोनिया गांधी और शरद पवार का आभार जताया और कहा कि वे सरकार बनने के बाद दिल्ली जाकर 'मोटा भाई' से मुलाकात करेंगे.
The Fadnavis government fell after 80 hours of formation in Maharashtra. Now, Uddhav Thackeray will be the Maharashtra CM. Uddhav Thackeray will take the oath on December 1. While addressing the MLAs of NCP- Congress and Shiv Sena, Uddhav Thackeray thanked Sonia Gandhi and Sharad Pawar. He also added that after forming the government, he will go to Delhi and will meet Mota Bhai.