ठाकरे परिवार से पहली बार कोई महाराष्ट्र की गद्दी पर बैठने जा रहा है. लिहाज़ा शिवसेना में ज़बर्दस्त उत्साह है. 1966 में जिस पार्क में बाल ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना की पहली रैली हुई थी, उसी शिवाजी पार्क में 53 साल बाद उनकी विरासत के उत्तराधिकारी उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. भव्य आयोजन की तैयारी है. मंत्रिमंडल विस्तार पर ज़बरदस्त मंथन है. इस समय महाराष्ट्र की राजनीति उस मोड़ पर आ खड़ी हुई है, जहां से सत्ता के सक्रिय खेल में ठाकरे राज का आगाज़ होता है.