मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को सोलापुर के पंढरपुर में भगवान विठ्ठल की महापूजा की. महाराष्ट्र में आज घरों में आषाढी एकादशी की पूजा होती है. पंढरपुर में हर साल इस दिन राज्य के सीएम पूजा करते हैं. उद्धव ठाकरे के साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे भी थे. कोरोना के चलते उस बार ये उत्सव बहुत सादगी से मनाया गया , वैसे पंढरपुर यात्रा में लाखों भक्त शामिल होते हैं जिन्हें वारकारी कहते हैं.