scorecardresearch
 
Advertisement

उद्धव ठाकरे का महाराष्ट्र सीएम बनना तय, तीनों पार्ट‍ियों ने दी सहमति

उद्धव ठाकरे का महाराष्ट्र सीएम बनना तय, तीनों पार्ट‍ियों ने दी सहमति

महाराष्ट्र में नई सरकार और उसके मुखिया के नाम पर सहमति बन चुकी है. शुक्रवार को कांग्रेस-एनसीपी की शिवसेना के साथ बैठक में मुख्यमंत्री के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर मुहर लगाई गई. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस बात की जानकारी दी. उद्धव ठाकरे ने भी कहा, "अभी और बैठकें होंगी. शनिवार को तीनों दलों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है. बातचीत के बाद लोगों के सामने आएंगे. कई मुद्दों पर हमारे बीच सहमति बन गई है. हालांकि हम किसी मुद्दे को टालना नहीं चाहते हैं. हम हर मुद्दे पर आम सहमति चाहते हैं."

Shiv Sena chief Uddhav Thackeray has agreed to be the Maharashtra CM. Shiv Sena, NCP and Congress leaders had agreed on his name as CM in a joint meeting. Today three parties leader NCP Congress Shiv Sena joint meeting took place. All senior leaders were present at the meeting. Watch the video.

Advertisement
Advertisement