बाला साहेब के निधन के बाद उद्धव ठाकरे पहली बार गरजे हैं. सामना को दिए इंटरव्यू में उद्धव ने साफ कर दिया है कि शिवसेना में अभी दम बाकी है. अपने इंटरव्यू में उद्धव ने एमएनएस समेत सभी विरोधियों को चेतावनी दी है. साथ ही गृहमंत्री सुशील शिंदे की जमकर खिंचाई भी की है.