शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गोपीनाथ मुंडे की मौत की सीबीआई जांच की मांग की है. इससे पहले आरपीआई (ए) नेता रामदास आठवले दुर्घटना में किसी साजिश के पहलू को खारिज करने के लिए सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं. मुंडे के अंतिम संस्कार में पहुंचे ठाकरे को समर्थकों ने घेर लिया था. उद्धव ने कहा, ‘पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं का आदर किया जाना चाहिए. इसलिए उस सड़क हादसे की सीबीआई से जांच कराई जाए'.