scorecardresearch
 
Advertisement

विकास दुबे की गिरफ्तारी पर बोली उज्जैन पुलिस- दो दिन पहले से अलर्ट पर थे

विकास दुबे की गिरफ्तारी पर बोली उज्जैन पुलिस- दो दिन पहले से अलर्ट पर थे

गैंगस्टर विकास दुबे अब पुलिस की गिरफ्त में है. उज्जैन के एसपी मनोज कुमार सिंह ने खूंखार गैंगस्टर की गिरफ्तारी पर कहा कि उत्तर प्रदेश के मोस्टवांटेड अपराधी विकास दुबे को आज हमने गिरफ्तार किया है. हमने विकास दुबे से 8 घंटे पूछताछ की. उसे यूपी एसटीएफ को सौंप दिया गया. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि विकास दुबे कानपुर का रहने वाला है. विकास दुबे को लेकर पूरे देश में अलर्ट था. और दो दिन पहले मैंने पुलिस कंट्रोल रूम में बैठकर सबको अलर्ट किया था. देखें रिपोर्ट.

Gangster Vikas Dubey has been arrested in Ujjain. Vikas Dubey was arrested from outside the Mahakal Temple in Ujjain on Thursday morning, a week after he killed 8 policemen in an ambush on a police team in Kanpur. Ujjain SP Manoj Kumar Singh told to media that it is good that Ujjain Police arrested him Vikas Dubey. Had there been even a little mistake, he could have left Ujjain after darshan at the temple.

Advertisement
Advertisement