scorecardresearch
 
Advertisement

उज्जैन टू कानपुर, देखें 12 घंटे के विकास दुबे के सफर की कहानी

उज्जैन टू कानपुर, देखें 12 घंटे के विकास दुबे के सफर की कहानी

उज्जैन से कानपुर तक की दूरी करीब 670 किलोमीटर है. सड़क के रास्ते ये दूरी तय करने में करीब 12 घंटे का वक्त लगता है. उज्जैन टू कानपुर के इस पूरे सफर के दौरान यूपी एसटीएफ की टीम के साथ-साथ आजतक की टीम भी थी. इस दौरान पीछा छुड़ाने के लिए एसटीएफ की टीम ने एक बार आजतक की टीम की गाड़ी की चाभी तक छीन ली. इतना ही नहीं एनकाउंटर से ठीक पंद्रह मिनट पहले नाका लगाकर आजतक की टीम को रोक दिया गया और फिर उसी पंद्रह मिनट के अंदर एनकाउंटर हो गया. देखें ये खास रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement