scorecardresearch
 
Advertisement

महाकाल मंदिर में बुधवार रात पहुंचे थे उज्जैन के DM और SP, की थी मीट‍िंग

महाकाल मंदिर में बुधवार रात पहुंचे थे उज्जैन के DM और SP, की थी मीट‍िंग

कानपुर कांड के जिस आरोपी विकास दुबे ने 7 दिनों से यूपी पुलिस की नींद हराम कर रखी थी, वह उज्जैन के महाकाल मंदिर में पकड़ा गया. बुधवार रात 10.30 बजे के आसपास उज्जैन के डीएम आशीष सिंह और एसएसपी मनोज कुमार भारी हड़बड़ाहट में उज्जैन मे महाकाल मंदिर पहुंचे थे. उसके बाद मीटिंग हुई. हालांकि, ये साफ नहीं हो पाया कि इस मीटिंग का विकास दुबे से कनेक्शन था या नहीं. लेकिन उज्जैन के डीएम की मानें तो विकास ने वहां मौजूद पुलिस वालों से हाथापाई भी की.

On the run for six days, Vikas Dubey was finally arrested from a Ujjain temple in Madhya Pradesh on Thursday. The arrest of the dreaded gangster, however, has raised several questions. Know Why did Ujjain DM-SP go to Mahakal temple on Wednesday night.

Advertisement
Advertisement