बाबरी केस में बीजेपी के 13 नेताओं पर आपराधिक केस चलाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बड़ा बयान दिया है. इस फैसले के बाद आज तक के साथ पहले इंटरव्यू में उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर बनेगा और आम सहमति से बनेगा. उमा भारती ने कहा कि वे राम मंदिर के लिए फांसी चढ़ने को तैयार हैं. उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था का सवाल है. इस मामले पर अब आंदोलन की जरूरत नहीं है. लोगों ने जनादेश इसके पक्ष में दिया है. बातचीत के जरिए इसका हल होना चाहिए.