‘आजतक’ के फ्लैगशिप शो ‘सीधी बात’ में उमा भारती ने कहा कि जो लोग एक हो रहे हैं वो एक हैं नहीं, वो मजबूरी में एक हो रहे हैं.’ ये तो छोटे छोटे दल हैं, कांग्रेस खत्म हो रही है. मां-बेटे खाली घूम रहे हैं, बहन कहीं कहीं गेस्ट अपीयरेंस दे देती है, यहां तो दम ही नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल को याद्दाश्त तेज करने के लिए दवा खानी चाहिए.