भारतीय जनता पार्टी में ऐसे कई नेता हैं जो अयोध्या के राम मंदिर निर्माण से जुड़े रहे हैं. उनमें से एक हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती. 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वंस के दौरान उमा भारती मौके पर मौजूद थीं. तो क्या राममंदिर के शिलान्यास के लिए तय की गई तारीख 5 अगस्त को भी उमा भारती कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी. आजतक से खास बातचीत में उमा भारती ने इस सवाल का जवाब दिया. साथ ही उन्होंने इस बातचीत के दौरान कहा कि मैंने राम मंदिर के लिए अपनी जान की बाजी लगाई थी. देखें और क्या बोलीं उमा भारती.