मध्य प्रदेश का मंदसौर सुलग रहा है, और मंदसौर के साथ धधक रही है देश की राजनीति, कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आज मंदसौर यात्रा करके राजनीति की इस चिनगारी को हवा दे दी है. किसानों पर मचे संग्राम पर आजतक संवाददाता अशोक सिंघल ने केंद्रीय मंत्री उमाभारती से खास बातचीत की.