खुद को बुंदेलखंड की बेटी कहने वाली उमा भारती चुनावी रंग में रंग चुकी है. बीजेपी की 'झांसी की रानी' वोट मांगने जनता के बीच झांसी पहुंच गई है. उमा भारती ने चुनावी सभा में जनता से विकास के नाम पर वोट की मांग की है.