scorecardresearch
 
Advertisement

उमा भारती: देश और बीजेपी में फिलहाल मोदी का विकल्प नहीं

उमा भारती: देश और बीजेपी में फिलहाल मोदी का विकल्प नहीं

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा है कि मौजूदा समय में देश में और बीजेपी में पीएम नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है. एग्जिट पोल के आंकड़ों पर केंद्रीय मंत्री उमा भारती का कहना है कि वसुंधरा राजे राजस्थान में फिर से सरकार बनाएंगी. उमा भारती ने कहा है कि जरूरी नहीं है कि राजस्थान में 5 साल में सरकार बदलने की रवायत इस बार भी जारी रहे. उमा ने कहा कि कभी पंजाब के बारे में भी ऐसा ही कहा जाता था कि वहां एक दल या गठबंधन की सरकार लगातार दोबारा नहीं बन सकती है, लेकिन इससे पहले हुए चुनाव में पंजाब में अकाली दल और बीजेपी ने दोबारा सरकार बनाई थी.

Union minister Uma Bharti has said that in current politics there is no alternative of PM Narendra Modi in India and in BJP. Talking to Aajtak she expressed her views and said that PM is doing tremendous job for the nation, While she refused to comment on the trends of exit poll but she said that Vasundhara may again form government in Rajasthan breaking the years old tradition of changing govt in every five years.

Advertisement
Advertisement