साईं पूजा के विवाद में अब केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी कूद गई हैं. उमा भारती को अकसर साध्वी नाम से भी पुकारा जाता है और उन्होंने साईं पूजा का सर्मथन किया है. उन्होंने कहा कि साईं के भक्तों ने कभी नहीं कहा कि साईं 25वां अवतार हैं. उन्होंने कहा कि साईं ने कभी खुद को भगवान नहीं कहा पर साईं के भक्त आस्था के चलते उन्हें भगवान मानते हैं.