संयुक्त राष्ट्र ने जलवायु परिवर्तन को लेकर अपनी एक नई रिपोर्ट में दुनिया को चेतावनी दी है कि ग्लोबल वॉर्मिंग को रोकने के लिए इंसानों को खाने पीने की आदतें बदलनी होंगी. शाकाहार को बढ़ावा देना होगा और खाने की बर्बादी खत्म करनी होगी. इस रिपोर्ट में आंकड़ों की मदद से ये व्यंग्य किया गया है कि दुनिया में पैदा होने वाला 25 से 30% भोजन कभी खाया नहीं जाता जबकि दुनिया में 82 करोड़ लोग कुपोषित हैं. वीडियो में देखिए पूरी खबर.
United Nations have released a report which warns the entire world regarding the global warming. This report by UN says that we need to change our health habits if we need to stop global warming. This report suggests the world to promote and increase vegetarian food and stop wasting food. Watch video.