अंडरवर्ल्ड डान छोटा राजन समेत तीन को फर्जी पासपोर्ट मामले में दिल्ली की आदालत ने दोषी करार दिया है. इस मामले में कल सजा पर बहस होगी. दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने मामले में आज अपना फैसला सुनाया है. फिलहाल छोटा राजन तिहाड़ में कैद है. दरअसल साल 2003 में छोटा राजन नकली पहचान पर पासपोर्ट और वीजा लेकर भारत से ऑस्ट्रेलिया गया था. वो वहीं पर 12 सालों तक रहा। इसी मामले में अब उस पर कोर्ट का फैसला आया है.