आजतक ने सरकार की सबसे बड़ी स्कीम में लगे कालाबाजारी के घुन का खुलासा किया है. सवा लाख करोड़ रुपये की खाद्य सुरक्षा योजना, जिसे ये सरकार अपनी सबसे बड़ी कामयाबी मान रही है. लेकिन इस योजना का काला सच आजतक ने सबके सामने ला दिया है. आजतक के खुफिया कैमरा ने इसे बेनकाब किया.