'खूब लड़ी मर्दानी, वो तो झाँसी वाली रानी थी'. सुभद्रा कुमारी चौहान की ये लाइनें कोई कैसे भूल सकता है. लेकिन मध्य प्रदेश का शिक्षा विभाग ये कविता भूल गया. सरकारी स्कूल की छठी कक्षा की हिंदी किताब देख लीजिए जिसमें इस कविता की पूरी सात लाइनें गायब हैं.