मोदी ब्रिगेड के सामने बीजेपी के पितामह लालकृष्ण आडवाणी बेबस नजर आ रहे हैं. पार्टी की संसदीय दल ने सर्व सम्मति से आडवाणी के गांधीनगर का टिकट काट दिया है. लेकिन आडवाणी भोपाल से लड़ने की मांग पर अड़े हैं. रूठे आडवाणी को मनाने के लिए नितिन गडकरी और सुषमा स्वराज बुधवार की शाम उनके घर पहुंचे.