scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार: अपराधियों ने गोली मारकर की व्यवसायी की हत्या

बिहार: अपराधियों ने गोली मारकर की व्यवसायी की हत्या

बिहार के बेगूसराय जिले में अपराधियों ने एक गल्ला व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी.  घटना रिफाइनरी ओपी के महना नूरपुर गांव की है. बताया जाता है कि गल्ला व्यवसायी 42 वर्षीय राजेश कुमार साह शुक्रवार की देर रात अपने घर पर ट्रक से समान अनलोड करवा रहा था. इसी दौरान 4-6 की संख्या में हथियारबंद डकैत धावा बोल दिया और हथियार के बल पर सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया और घर में घुस परिजनों को भी बंधक बना लिया. डकैतों ने थैले में रखे लाखो रुपए और घर में रखे जेवरात लूट लिये. विरोध करने पर व्यवसायी राजेश कुमार साह की दो गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद घायल राजेश को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

A businessman, Rajesh Kumar, was shot dead on Friday night by unidentified assailants in Begusarai district of Bihar when he resisted loot. The incident took place in Mehna Nurpur village when the deceased was unloading the truck at his house and was attacked by 4-5 armed miscreants. The labourers who were helping Rajesh in his work and his family members were held hostage by the assailants. Cash and jewellery worth lakh of rupees were looted. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement