ये बजट 2018 है या मेनिफेस्टो 2019? ये सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट को आम आदमी और किसानों का बजट बताया है. क्या गुजरात चुनाव के नतीजों ने सरकार को इसके लिए मजबूर किया. क्योंकि गुजरात के गांवों के नतीजों ने सरकार की नींद उड़ा दी थी. अगर हम गांवों को और किसनों को मजबूत करेंगे तभी देश की नींव मजबूत होगी. इसी मुद्दे पर विशेषज्ञों ने रखे अपने विचार.