scorecardresearch
 
Advertisement

इन कर्मचारियों को बड़ी राहत, सैलरी का 24 फीसदी PF में जमा करेगी सरकार

इन कर्मचारियों को बड़ी राहत, सैलरी का 24 फीसदी PF में जमा करेगी सरकार

Union Finance Minister Nirmala Sitharaman Press Conference: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से जुड़ी जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लॉकडाउन बढ़ाने के साथ ही, देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया था. पैकेज में ईपीएफ में योगदान देने वाले कर्मचारियों को राहत मिली है. संस्थानों और कर्मचारियों का ईपीएफ योगदान अगले तीन महीने के लिए 12-12 प्रतिशत से कम करके 10-10 प्रतिशत किया गया है. हालांकि यह लाभ सरकारी संस्थानों-कर्मचारियों को नहीं मिलेगा. सरकारी संस्थानों-कर्मचारियों को 12-12 प्रतिशत का ही योगदान देना होगा. देखें वीडियो.

In her addresses to media about PM Modi's 20 lakh crore economic package FM Nirmala Sitharaman announced a liquidity relief of Rs 2,500 crores for EPF business and workers. To ease financial stress as businesses get back to work, Government has decided to continue EPF support for business and workers for 3 more months providing a liquidity relief of Rs 2,500 crores. Watch video.

Advertisement
Advertisement