scorecardresearch
 
Advertisement

'कोरोना से निपटने के लिए तैयारी मजबूत, 601 अस्पताल में 1 लाख से अधिक बेड का इंतजाम'

'कोरोना से निपटने के लिए तैयारी मजबूत, 601 अस्पताल में 1 लाख से अधिक बेड का इंतजाम'

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है और देश भर में कोविड-19 से कितने लोग अभी तक संक्रमित हो चुके हैं. लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आईसीएमआर की रिपोर्ट के मुताबित 4.3 फीसदी सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी तक 1 लाख 86 हजार सैंपल लिए जा चुके हैं. हमारा फोकस ज्यादा से ज्यादा जांच पर है. रोजाना 15 हजार से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं. अस्पतालों में आइसोलेशन बेड बढ़ाए जा रहे हैं. करीब 601 अस्पताल में एक लाख से अधिक बेड का इंतजाम हैं. कोरोना से निपटने के लिए हमारी तैयारी मजबूत है. उन्होंने कहा कि 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हुई है, जबकि 716 लोगों ठीक हुए हैं. देखिए, लव अग्रवाल ने क्या-क्या कहा.

Union Health Ministry on Sunday addressed the media on Covid-19 situation in the country. Joint Secretary in the Health Ministry Lav Agarwal said that on March 29, we had 979 positive cases, now we have 8,356 positive cases, of these 20 per cent cases need ICU support. We are extra prepared in case of exponential rise in Covid-19 cases, added Lav Agarwal. As per April 9 data, if we needed 1,100 beds we had 85,000 beds. Today when we need 1,671 beds, then we have 1 lakh 5 thousand beds in the dedicated 601 Covid-19 hospitals, informed Lav Agarwal. Listen in to him here.

Advertisement
Advertisement