कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 796 नए केस सामने आए हैं और 35 लोगों की मौत हुई है. वहीं एक दिन में 141 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में अबतक कोरोना के कुल 857 मरीज ठीक हो चुके हैं और 308 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 15 राज्यों के 25 जिलों में कोरोना के केस आने बंद हो गए हैं. देखिए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने क्या-क्या जानकारी दी.
The total number of novel Coronavirus cases in India has crossed 9,000 while the death toll mounted to 308, the health ministry informed on Monday. According to the latest health ministry update, 35 deaths have been reported in the last 24 hours in India. Also, 141 patients have been recovered from the deadly virus. Watch the press conference for more details.