नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जनता के मन में उठ रहे सवालों का जवाब दिया. जब कानून मंत्री से ये पूछा गया कि जो लोग नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं, सर्दी में जो महिलाएं अपने बच्चों के साथ इतने दिनों से विरोध में डटे हुए हैं, क्या वो पाकिस्तान प्रेरित या टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं. इस वीडियो में सुनिए कानून मंत्री रवि शंकर का जवाब.
Union Law Minister Ravi Shankar Prasad answered many questions over CAA on Aajtak. When Ravi Shankar Prasad was asked that the people who are protesting against CAA, women who are standing against the law with their children in cold, are these people inspired by Pakistan, watch what law minister replied?