केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों पर निशाना साधा है. एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने कहा, ‘गृह मंत्री ने धरना देने को नहीं कहा था.’ गिरिराज सिंह ने कहा है कि गृहमंत्री ने ये कहा है कि अगर कोई वार्ता के लिए उनसे संपर्क करेगा तो वह समय देंगे. बता दें कि राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में दो महीने से ज्यादा समय से लोग सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वीडियो देखें.