scorecardresearch
 
Advertisement

Mamata Banerjee, TMC से लेकर Congress तक, देखें Bengal चुनाव पर क्या बोले Nitin Gadkari?

Mamata Banerjee, TMC से लेकर Congress तक, देखें Bengal चुनाव पर क्या बोले Nitin Gadkari?

पश्चिम बंगाल में चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है और बीजेपी ने परिवर्तन का नारा देकर पूरी ताकत झोंक दी है. राज्य में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बंगाल का चुनाव बीजेपी जीत रही है. यह सवाल कि बीजेपी बाहरी है, बंगाल में ममता पार्टी की जमीन होने से इनकार करती आई हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी कांग्रेस से अलग होकर तृणमूल कांग्रेस बनाई थीं, ऐसे में ध्रूवकरण होता रहता है. बीजेपी का जनसमर्थन होने की वजह से ममता बनर्जी बौखलाहट में होंगी. मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस दिन पार्टी चुनाव जीतेगी, उस दिन मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान हो जाएगा. नितिन गड़करी ने राज्य के चुनावी समीकरणों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा से भी ज्यादा बेहतर नतीजे विधानसभा चुनाव में आएंगे, पार्टी बहुमत में रहेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, हिमांशु मिश्रा के साथ.

Advertisement
Advertisement