भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष (President) को चुना. हिमाचल प्रदेश के रहने वाले और पटना यूनिवर्सिटी से पढ़े जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) को निर्विरोध रूप से पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने जे पी नड्डा को लेकर कहा की उनमें संगठनात्मक खूबियां हैं, पार्टी को शीर्ष पर लेकर जायंगे और अपेक्षाओं के अनुरूप काम करेंगे.
The BJP has elected JP Nadda as a new national president to replace Amit Shah. Defence Minister Rajnath Singh said JP Nadda will give BJP a new height with his visionary leadership, organizational merits, and the quality to take everyone along.