scorecardresearch
 
Advertisement

Video: मिशन कश्मीर पर मोदी के मंत्री, बारामूला पहुंचे रविशंकर प्रसाद

Video: मिशन कश्मीर पर मोदी के मंत्री, बारामूला पहुंचे रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज कश्मीर के दौरे पर हैं. मिशन कश्मीर के तहत रविशंकर इस वक्त बारामूला पहुंचे हुए हैं. एक दिन पहले मुख्तार अब्बास नकवी श्रीनगर में थे. मोदी सरकार के मिशन कश्मीर के तहत मोदी के मंत्री कश्मीर जाकर लोगों से मिल रहे हैं, बात कर रहे हैं, हालात देख संभल रहे हैं. 370 हटने के बाद कश्मीर लगातार बंदिशों के साए में रहा है हांलाकि  कुछ इलाकों में इंटरनेट, फोन सेवा भी बहाल हो चुकी है. मंत्रियों के इस दौरे को मणिशंकर अय्यर ने डरपोक दौरों का नाम दिया था. देखें वीडियो.

Union Minister Ravi Shankar Prasad visited Baramulla district and interacted with the locals. He also launched the district Baramulla logo. Ravi Shankar Prasad said PM wants tremendous development for Jammu and Kashmir. Perhaps for the first time ever in independent India, all ministers of the centre,including senior ones, are here, monitoring everything and encouraging people. Watch video for more information.

Advertisement
Advertisement